Skip to main content

Osmfreejobs

Best Job Website In the World

1847208024593101859
/*change Your Logo link Here */

Aktu ने किए Exam में ये बदलाव अभी जान ले वरना बाद में हो सकती हैं हानि

Aktu ने किए Exam में ये बदलाव अभी जान ले वरना बाद में हो सकती हैं हानि

 AKTU Exam : डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्विवद्यालय (एकेटीयू) पहली बार सेमेस्टर परीक्षाएं ऑनलाइन मोड पर आयोजित करने जा रहा है। एकटीयू में सभी कक्षाओं की सेमेस्टर परीक्षाएं ऑनलाइन होंगी। जिसमें 2.5 लाख शामिल होंगे। कोरोना काल में परीक्षाएं कराना बड़ी चुनौती है। जिसके लिए विवि प्रबंधन ने तैयारी कर ली है। पहली बार परीक्षा संचालित करने के लिए किसी बाहरी एजेंसी का चयन किया जा रहा है। जिसके लिए सरकार के जेम पोर्टल पर एजेंसी से आवदेन मांग लिए गए है।


एक सप्ताह में परीक्षा संचालित करने के लिए एजेंसी का चयन कर लिया जाएगा। एकेटीयू की अन्तिम वर्ष की परीक्षाएं 20 जुलाई से 8 अगस्त एवं अन्य कक्षाओं की परीक्षाएं 3 अगस्त से 9 सितम्बर तक प्रस्तावित हैं।


विवि के प्रवक्ता आशीष मिश्र ने बताया कि विवि ने इंटरनल परीक्षाएं पहले ऑनलाइन संचालित की हैं। इसलिए अंदाजा है कि पहली बार ऑनलाइन करायी जा रहीं सेमेस्टर परीक्षाएं सफलतापूर्वक आयोजित होंगी। परीक्षा का शेड्यूल बनाया जा चुका है। यदि किसी दिन किसी परीक्षा में छात्रों की संख्या ज्यादा होती है तो ऐसे में आधे छात्रों की परीक्षा एक दिन और आधे छात्रों की परीक्षा अगले दिन संचालित की जाएगी।


प्रो विनय कुमार पाठक (कुलपति, एकेटीयू) ने कहा, ऑनलाइन परीक्षा की तैयारिया चल रही हैं। हमने एजेंसी चयन के लिए समय पर कार्यवाही शुरू कर दी है। ऑनलाइन परीक्षा करना बड़ा कदम है जो प्रदेश में डिजिटलीकरण की मुहिम को नई दिशा देगा। खासकर महामारी के इस दौर में यह हमारी परीक्षा प्रणाली को सुदृढ़ बनाये रखने में सहायक होगा।